राजकीय महाविद्यालय आबूरोड में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

आबूरोड। राजकीय महाविद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के तीसरे दिन कबडडी, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद, गोला फेंक व डिस्कस थ्रो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ अंशुरानी सक्सेना ने विद्यार्थियों को खेलों के महत्व से अवगत कराया।

कबडडी प्रतियोगिता छात्र वर्ग में कला वर्ग विजेता व विज्ञान वर्ग उपविजेता रहा। छात्रा वर्ग में कला वर्ग विजेता व विज्ञान वर्ग उपविजेता रही। 100 मीटर दौड़ में छात्र वर्ग में ललित कुमार प्रथम, रितेश चौधरी द्वितीय, चिराग तृतीय रहा। इसी तरह 100 मीटर दौड में छात्रा वर्ग में बाईकी कुमारी प्रथम, युक्ता देवड़ा द्वितीय, शांति कुमारी तृतीय रही।

लम्बी कूद में सूरज प्रथम, चिराग द्वितीय, भगाराम तृतीय रहे। लम्बी कूद में छात्रा वर्ग में निकिता प्रथम, लक्ष्मी द्वितीय स्थान, बाईकी कुमारी तृतीय रही। गोला फेंक में छात्र वर्ग में मिहिर मानवानी प्रथम, किशन द्वितीय, हिमांशु तृतीय रहे। गोला फेंक प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में सोना कुमारी प्रथम, बाईकी कुमारी द्वितीय, युक्ता देवड़ा तृतीय रही।

डिस्कस थ्रो में छात्र वर्ग में सूरज सिंह प्रथम,विकास द्वितीय, भगाराम तृतीय रहे। डिस्कस थ्रो छात्रा वर्ग में सोना कुमारी प्रथम, बाईकी कुमारी द्वितीय, शांति कुमारी तृतीय रही। इस अवसर पर डॉ. इदु आसेरी, भगवान देव ईनाणी, नेहा कुमारी, सोनल बैरवा, आसुराम, पिंकी रांगेय, सुनील कुमार, सहायक कर्मचारी कानूलाल व संकाय सदस्य उपस्थित थे।