सवाई माधोपुर : सवारियों से भरी बस बनास नदी की रपट में फंसी, 40 यात्रियों को ग्रामीणों ने बचाया

सवाई माधोपुर। राजस्थान में सवाई माधोपुर जिले की बनास नदी में शुक्रवार को रपट से नदी पार कर रही बस अधिक पानी के कारण बीच में फंस गई, इससे 40 सवारियों का जीवन संकट में पड़ गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिना किसी चेतावनी के अचानक पानी छोड़े जाने से बनास नदी का बहाव अचानक बढ़ गया। इसी दौरान चौथ का बरवाड़ा शिवाड़ मार्ग पर नदी पर बनी डिडायच रपट पर 40 सवारियों से भरी बस के चालक ने नदी पार करने के लिए पानी के तेज बहाव के बावजूद बस रपट पर उतार दी। बीच में पहुंचने पर पानी अधिक होने से बस वहीं फंस गई।

सूत्रों ने बताया कि इस दौरान नदी में पानी वेग से बहता देख सवारियों की जान हलक में अटक गई। यात्रियों के चीख पुकार एवं रोने के आवाजें सुनकर ग्रामीणों ने ट्रैक्टर और लोडर लेकर उन तक पहुंचने का प्रयास किया, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिली। इस पर डंपर बुलाया गया।

करीब दो घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद एक-एक करके सभी सवारियों को डंपर पर बैठा कर बाहर निकाला गया। इस दौरान बच्चे सहम गए और यात्री मदद के लिए गुहार लगाते रहे। बस में फंसे यात्री चित्तौड़ा तहसील फागी जिला जयपुर के थे और चौथ का बरवाड़ा में चौथ माता के दर्शन करके शिवाड़ लौट रहे थे।