सुमेरपुर। राजस्थान में पशुपालन, गोपालन, डेयरी एवं देवस्थान विभाग के कैबिनेट मंत्री एवं स्थानीय विधायक जोराराम कुमावत के प्रयासों से सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र को स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में बड़ी सौगात मिली है।
कुमावत की अनुशंसा पर राजस्थान सरकार ने खैरवा में सात करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से नए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भवन के निर्माण को मंजूरी प्रदान की है। इसके साथ ही, पाली जिले के भांवरी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन निर्माण के लिए एक करोड़ 59 लाख रुपए की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति भी जारी की गई है।
इस निर्णय से क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध होंगी और स्वास्थ्य सेवाओं के बुनियादी ढांचे को मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर कुमावत ने शनिवार को कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं सुलभ हों। खैरवा और भांवरी के इन नए भवनों से क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं में उल्लेखनीय सुधार होगा।
इस स्वीकृति पर कुमावत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा एवं चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि नए चिकित्सालय भवनों का निर्माण होने से इन गांवों में चिकित्सा सुविधाएं और बेहतर होंगी साथ ही इन नए भवनों में आने वाले समय में चिकित्सा उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित होगी जिससे मरीजों को और बेहतर उपचार मिल सकेगा।
इस मौके पर भांवरी सरपंच सुनीता प्रवीण त्रिवेदी, खैरवा सरपंच संतोष कंवर भरत सिंह ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि इससे लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी पूरी होगी।



