अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के लक्ष्मणगढ़ थाना क्षेत्र में एक स्कार्पियो पलटने से एक युवक की मौत हो गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि अलवर के राजगढ़ निवासी जितेंद्र तीन साथियों के साथ तीन दिन पहले खरीदी स्कॉर्पियो से गुरुवार को रात में दिल्ली से राजगढ़ लौट रहा था। कुछ ही घंटे बाद करीब देर रात ढाई बजे लक्ष्मणगढ़ के निकट चैनल नंबर 122 के पास अचानक स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पलट गई।
इससे इससे कप्तान सिंह की मौके पर ही मौत हो गई जबकि धर्मेंद (26), राकेश (21) और डैनी (30) घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि इनमें दो घायलों को जयपुर भेजा गया है, जबकि एक का लक्ष्मणगढ़ के जिला अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।



