भीलवाड़ा : वॉच टॉवर पर तैनात आरएसी के जवान ने गोली मारकर की सुसाइड

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के जिला कारागृह में शनिवार रात वॉच टॉवर पर तैनात राजस्थान सशस्त्र पुलिस बल (आरएसी) के जवान ने राइफल से खुद काे गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अचानक घटी इस घटना से सुरक्षा कर्मियों के साथ ही जेल प्रशासन में हडकंप मच गया। मौके पर कोतवाली पुलिस और (विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) के दल को बुलाया गया।

कारागृह अधीक्षक शैलेंद्र फौजदार ने रविवार को बताया कि आरएसी के कांस्टेबल रामकिशोर (35) की शनिवार शाम छह से रात 10 बजे तक की ड्यूटी थी। रामकिशोर कारागृह परिसर में ही ओवरब्रिज के पास बने वॉच टावर पर तैनात थे। ड्यूटी खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही रामकिशोर ने अपनी राइफल से खुद के सीने में गोली मार ली। इससे रामकिशोर की मौके पर ही मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि घटना का खुलासा तब हुआ जब रात 10 बजे कांस्टेबल बाबूलाल ड्यूटी पर टावर के नीचे पहुंचे। बाबूलाल ने रामकिशोर को काफी आवाज दी, लेकिन वह टावर से नीचे नहीं आए तो बाबूलाल खुद ही वॉच टावर पर पहुंचे। जहां उन्हें रामकिशोर लहूलुहान हालत में मिले।

बाबूलाल ने तुरंत ही इसकी सूचना जेल प्रशासन और आरएसी के अधिकारियों को दी। उसके बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही एफएसएल दल को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस और एफएसएल दल ने मौके पर जांच पड़ताल की। फौजदार ने बताया कि पुलिस घटना की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।