अजमेर। राजस्थान में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा वंदे मातरम् गायन का विरोध करने पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए शिक्षा एवं पंचायती राज मंत्री मदन दिलावर ने कहा है कि डोटासरा में वंदे मातरम के प्रति श्रद्धा का भाव नहीं है, अगर होता तो वंदे मातरम जैसे देशभक्ति और मातृ वंदना के गीत का विरोध नहीं करते।
दिलावर रविवार को राजस्थान में अजमेर के भगवान महावीर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल प्रधानाचार्य आमुखीकरण कार्यशाला में शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समावेश विषय पर संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने डोटासरा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शिक्षा में मानवीय मूल्य का समावेश नहीं होने का ही परिणाम है कि डोटासरा वंदे मातरम गीत के प्रति श्रद्धा भाव नहीं रखते। उन्हें मानवीय मूल्यों और संस्कारों की शिक्षा मिली होती तो वह मातृ वंदना के गीत वंदे मातरम को श्रद्धापूर्वक गा रहे होते।
दिलावर ने कहा कि शिक्षा विशेष कर स्कूली शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समाहित होना अति आवश्यक है क्योंकि छात्र जीवन में विद्यार्थी को मानवीय मूल्य की शिक्षा नहीं मिलेगी तो वह आगे चलकर इसके महत्व को समझ नहीं पाएगा। यही कारण है कि वर्तमान समय में हम कई ऐसी घटनाओं को आए दिन अखबारों में पढ़ते हैं जो मानवता को शर्मसार करती हैं।
उन्होंने कहा कि स्कूली शिक्षा में मानवीय मूल्यों का समावेश होना ही चाहिए। शिक्षा विभाग इसको लेकर प्रयास कर रहा है। विशेष कर शिक्षकों को इसके लिए प्रशिक्षित किया जाएगा कि वह विद्यार्थियों को मानवीय मूल्यों से जोड़ें।



