भरतपुर से कॉलेज छात्रा को जबरन जयपुर ले जाकर रेप, केस दर्ज

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के निजी महाविद्यालय की एक छात्रा का अपहरण करके उसे जयपुर ले जाकर दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्रा की तरफ से जयपुर के सदर थाने में नामजद मामला दर्ज कराया गया है।

पुलिस सूत्रों ने सोमवार को बताया कि 19 वर्षीय छात्रा ने कहा है कि आठ नवम्बर को सुबह भरतपुर में महाविद्यालय के बाहर आरोपी अश्लील फोटो को वायरल करने की धमकी देकर उसे जबरन जयपुर ले गया जहां रेलवे स्टेशन के पास एक होटल में उससे दुष्कर्म किया।

उसने बताया कि आरोपी ने उसे डरा धमकाकर उसके सोने-चांदी के गहने भी छीन लिए। मामले की जांच थानाधिकारी सदर बृज मोहन को सौपी गई हैं।