लखनऊ। लखनऊ के मड़ियांव स्थित आईआईएम रोड पर मंगलवार को यूपी एटीएस, जम्मू-कश्मीर पुलिस और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने डॉ. परवेज अंसारी के घर पर छापेमारी की।
हालांकि अब तक किसी की गिरफ्तारी की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई सोमवार को फरीदाबाद में उजागर हुए व्हाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल से जुड़े तारों की जांच के सिलसिले में की गई है। संयुक्त टीम ने सुबह से छापेमारी शुरू की, जो करीब छह घंटे तक चली।
अभियान में करीब 40 से अधिक अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे। मौके पर जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी एटीएस की तीन और लखनऊ पुलिस की दो गाड़ियां मौजूद रहीं। तलाशी के दौरान पुलिस ने घर से कई दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस और कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद की हैं।
सूत्रों के अनुसार, डॉ. परवेज अंसारी के संबंध फरीदाबाद में गिरफ्तार डॉ. मुजम्मिल से पहले से रहा है। जांच एजेंसियां इन पुराने संबंधों की कड़ी को खंगाल रही हैं। डॉ. अंसारी का सहारनपुर से कनेक्शन सामने आया है, उनकी कार (नंबर यूपी11 बीडी 3563) सहारनपुर में रजिस्टर्ड है और उस पर इंटीग्रल यूनिवर्सिटी का स्टीकर लगा मिला है। वहीं, फरीदाबाद में पकड़ा गया डॉ. आदिल भी सहारनपुर का ही निवासी है। वहीं डॉ परवेज अंसारी को लेकर खुफिया एजेंसियां इंटीग्रल यूनिवर्सिटी के सम्पर्क में भी हैं।
हैं।
पड़ोसियों ने बताया, परवेज अंसारी अपने बुजुर्ग पिता सईद अंसारी के साथ मकान में रहते हैं। लोगों से ज्यादा जुड़ाव भी नहीं है। डॉक्टर परवेज की क्लिनिक देहरादून चौक पर भी है। डॉ परवेज के बाद एटीएस की टीम के साथ जम्मू-कश्मीर दोपहर को डॉक्टर शाहीन शाहिद के घर पहुंची है। उसका घर लखनऊ में लालबाग इलाके के खंदारी बाजार में है। टीम ने पूरे घर को खंगाला। इस दौरान टीम को कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं। टीम ने आस-पड़ोस के लोगों से भी पूछताछ की।
एसीपी अलीगंज सैयद अरीब अहमद ने बताया कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस के नेतृत्व में की गई है और मामला फरीदाबाद मॉड्यूल से जुड़ा हुआ है। फिलहाल यूएपीए (गैरकानूनी गतिविधि निरोधक अधिनियम) के तहत जांच जारी है।
गौरतलब है कि डॉ शाहीन और डॉ परवेज दोनों भाई भाई बहन हैं। उनके पिता का नाम सईद अंसारी है। उन्होंने अपने बच्चों के आतंकी गतिविधि में लिप्त होने जैसी किसी भी बात से इनकार किया है।
डॉ. शाहीन के पिता सईद अंसारी ने कहा कि मेरे तीन बच्चे हैं। बड़ा बेटा शोएब है, वह मेरे साथ रहता है। दूसरी शाहीन है, जिसका जिक्र आप लोग कर रहे हैं। मुझे यकीन नहीं है कि वह किसी प्रकार की गलत गतिविधि से जुड़ी हुई है। मैंने एक महीने पहले शाहीन से बात की थी। परवेज से हर हफ्ते बात होती है।
वहीं डॉ. शाहीन कश्मीर में एके 47 के साथ पकड़े गए डॉक्टर मुजम्मिल शकील की गर्लफ्रेंड है। दूसरा वह भारत में जैश महिला विंग की हेड है। डॉ. शाहीन शाहिद कानपुर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में प्रवक्ता रह चुकी है। साल 2015 में उसका पति जफर आयात से तलाक हुआ था।



