राम किशोर मीणा रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन अजमेर शाखा के जिलाध्यक्ष निर्वाचित

अजमेर। राजस्थान रेडिएशन टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन अजमेर शाखा के मंगलवार को हुए चुनाव में जेएलएन रेडियोग्राफर अधीक्षक राम किशोर मीणा को निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुना गया।

इससे पहले जिले के विभिन्न राजकीय चिकित्सालय व जवाहराल नेहरू चिकित्सालय अजमेर के कार्यरत समस्त रेडियोग्राफर संवर्ग के साथियों ने चुनावव प्रक्रिया में भाग लिया। सभी ने एकराय होकर लोकतांत्रिक तरीके से चुनाव अधिकारी देवेन्द्र सिंह जादौन के निदैशानुसार चुनाव सम्पन्न कराने में सहयोग किया।

सर्वसम्मति बनने से जेएलएन में रेडियोग्राफर विभाग के अधीक्षक राम किशोर मीणा को निर्विरोध जिलाध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया। चुना परिणाम घोषणा के बाद चुनावव अधिकारी ने पद की शपथ दिलाई। मीणा को वरिष्ठ रेडियोग्राफर शंकर लाल खरे, संजू शर्मा, हरजीराम प्रजापत, डा मनोज कुमार अपूर्व, दीपमाला, राजवीर सिंह, असरारुद्दीन, मनीष मिश्र, आलोक शर्मा समेत अन्य रेडियोग्राफर ने साफा बाधकर तथा माला पहनाकर बधाई दी।