अजमेर : शॉर्ट सर्किट से धधका कबाड़ का गोदाम, लाखों का नुकसान

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में बुधवार की देर रात कबाड़ के गोदाम में अचानक आग लगने से लाखों रुपए का नुकसान हो गया। अग्निशमन अधिकारी आरपी फुलवारी ने गुरुवार को बताया कि मुताबिक कबाड़ के इस गोदाम में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट सामने आया है।

उन्होंने बताया कि तड़के करीब चार बजे आग लगने की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। तब तक आग ने विकराल रूप ले लिया कि गोदाम में लगी आग की लपटें दूर दूर तक दिखाई दी।

फुलवारी ने बताया कि आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के क्षेत्रों में धुआं फैल गया और लोगों को सांस लेने में भी कठिनाई होने लगी। समय रहते हालांकि दमकल कर्मियों ने आग को नियंत्रित कर लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल आग से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।