करौली में घर से निकले युवक का पेड़ पर लटका मिला शव

करौली। राजस्थान में करौली के कुड़गांव थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक युवक का शव पेड़ से लटका मिला।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि मृतक की पहचान कैला देवी थाना क्षेत्र के अस्थल-धोरेरी निवासी गहलोत सैनी (20) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार गहलोत गुरुवार शाम बिना बताये घर से निकला था। उसके लौटकर नहीं आने पर उसकी तलाश की गई। उसकी मोबाइल की लोकेशन कुड़गांव-मंडावरा तालाब के पास मिली।

इस पर उसके परिजन ग्रामीणों की मदद से रातभर उसकी तलाश करते रहे, लेकिन अंधेरे के कारण उसका पता नहीं चला। पुलिस ने बताया कि सुबह बूढ़ा मंडावरा स्थित हनुमान मंदिर से लौट रहे कुछ ग्रामीणों ने तालाब के पास पेड़ पर लटके शव को देखा और पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने शव कुड़गांव अस्पताल पहुंचाया।