सेंट एंसलम्स पिंक सिटी स्कूल में Bridges of life-Innocence to inspiration वार्षिकोत्सव का आयोजन

जयपुर। सेंट एंसलम्स पिंक सिटी स्कूल मालवीय नगर जयपुर में 38वां वार्षिकोत्सव शुक्रवार को धूमधाम मनाया गया, जो विद्यार्थियों में विविध कलाओं के प्रति रुझान, सीखने की इच्छा, स्वप्रतिभा को निखारते हुए एक श्रेष्ठ नागरिक बनने की ओर अग्रसर करने का सर्वश्रेष्ठ प्रयास था।

इस अवसर पर जयपुर डायसिस के बिशप व ज्ञानदीप सोसायटी के अध्यक्ष आदरणीय जोसेफ कलारेकल,विशेषातिथि पूर्व बिशप ऑसवल्ड जे लुईस, विद्यालय के पूर्व प्रधानाचार्य फादर एडवर्ड ऑलीवीरा विकर जनरल, विद्यालय प्रधानाचार्य फादर पाॅल पुलिकल, उप प्रधानाचार्य फादर सिबी, विद्यालय प्रबंधक फादर विशाल माडजा व अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। विद्यालय प्रधानाचार्य फादर पाॅल पुलिकल ने सभी आगंतुक अतिथियों का स्वागत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप-प्रज्वलन से हुआ। सुन्दर हाव-भाव के साथ ईश्वर व प्रकृति के साथ तादात्म्य स्थापित करते हुए शास्त्रीय संगीत पर‌ प्रार्थना नृत्य तथा स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई।

कार्यक्रम की थीम (विषय-वस्तु) ‘जीवन के पुल : मासूमियत से प्रेरणा तक’ थी, जिसमें विद्यार्थियों ने अपनी शैक्षणिक जीवन यात्रा में अनेक कहे-अनकहे पुलों को पार करने के दृश्यों को दर्शाने के लिए नृत्य-नाटिका का मंचन किया, जिस पर आज चिंतन की बेहद जरूरत है। आज विद्यार्थी अपनी ही बनाई हुई एक ऐसी दुनिया में खो गया है, जिसने उसे हताश, उदास व दुविधाओं के जाल में जकड़ लिया है।

सोशल मीडिया के जाल में फंसा उसका जीवन अनेक दुविधाओं का शिकार बन गया है, उनसे निकलने के लिए हर विषय के प्रति प्रेम, नवीन शिक्षा पद्धति में किए गए बदलावों से अपने जीवन को जीवन्त करने हेतु सुंदर भावों से परिपूर्ण, जोश, उमंग व उत्साह से लबरेज इस कलात्मक प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।

इस अवसर पर एक भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में एलकेजी से लेकर 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने पूरे जोश, उत्साह व उल्लास द्वारा अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। दृश्य-श्रव्य माध्यम से विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।

इस अवसर पर कक्षा 10वीं व 12वीं में सर्वोत्तम अंक लाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों, खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने वाले छात्र-छात्राओं को ट्राॅफी व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथियों ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही उन्हें‌ अपने लक्ष्य पर अनवरत दृढ़ता से बढ़ने का आशीर्वाद देते हुए चुनौतियों का सामना करने की प्रेरणा दी। विद्यालय-अध्यापिका ट्विंकल लुकोस रोबिन द्वारा सभी अतिथियों व कार्यक्रम में सहायक लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया गया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान हुआ।