राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में मोबाइल ले जाना प्रतिबंधित

अयोध्या। राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियो को मोबाइल फोन साथ में नहीं ले जाने दिया जाएगा। सुरक्षा कारणों से श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने ऐसा निर्णय लिया है।

राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियो को ट्रस्ट द्वारा जो संदेश भेजा गया था उसमें मोबाइल फोन मंदिर परिसर में ले जाने की अनुमति दी गई थी। लेकिन देश की सुरक्षा एजेंसियो से इनपुट मिलने के बाद श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ने राममंदिर के ध्वजारोहण समारोह में 25 नवम्बर को राममंदिर परिसर में मोबाइल फोन ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में आमंत्रित अतिथियों को इसकी जानकारी भी परिचय पत्र प्रदान करते समय दे दी जाएगी। कुछ दिन पहले देश की राजधानी दिल्ली में ब्लास्ट होने के बाद और पकड़े गए आतंकियों से पूछताछ के बाद जो अयोध्या राममंदिर के बारे में उनकी योजना की जानकारी मिली है उसको देखते हुए ट्रस्ट ने मोबाइल फोन के बारे कठोर निर्णय लिया है।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर में मोबाइल फोन रखने के लिए पर्याप्त लाकर बने हैं मोबाइल फोन उसमें रखा जा सकता है। लेकिन ट्रस्ट इस पर भी कोई रिस्क नहीं लेगा।

अयोध्या के साकेत महाविद्यालय में उतरेगा प्रधानमंत्री का विमान

राममंदिर में ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विमान 25 नवम्बर को अयोध्या के कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय परिसर में उतरेगा। जिला प्रशासन ने प्रधानमंत्री कार्यालय को सूचित कर दिया है और उनकी सुरक्षा व्यवस्था अभी से चाक चौबंद कर दी गई है।

प्रधानमंत्री मोदी का विमान राममंदिर की स्थापना के लिये नींव पूजन और राममंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के समय भी कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय परिसर में ही उतरा था।

जिला प्रशासन ने महर्षि बाल्मिकी अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट अयोध्या और साकेत महाविद्यालय दोनों स्थानों का पूरा विवरण भेजा था। प्रधानमंत्री कार्यालय से साकेत महाविद्यालय परिसर को ही तय करने का आदेश दिया जाएगा। जिला प्रशासन ने इस आधार पर पूरी तैयारी शुरू कर दी है।