ग्रीन हार्टफुलनेस रन–2025 में 8 किलोमीटर तक दौड़े पर्यावरण हितैषी

अजमेर। हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट की ओर से रविवार को स्वास्थ्य-वर्धक एवं पर्यावरण-संवर्धन के तहत आयोजित ग्रीन हार्टफुलनेस रन–2025 में नागरिकों, बच्चों, महिलाओं, युवाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लिया।

मुख्य अतिथि जिला परिषद सीईओ आईएएस राम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर 8 किलोमीटर दौड़ का शुभारंभ किया। मुख्य वक्ता पूर्व आईएएस केके शर्मा ने Forest by Heartfulness अभियान के बारे में बताते हुए कहा कि
अब तक 30 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं तथा वर्ष 2030 तक 3 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित है।

उन्होंने कहा कि Green Heartfulness Run का यह भव्य आयोजन एक साथ भारत के 119 स्थानों तथा राजस्थान के 55 लोकेशनों पर किया जा रहा है, जो जनभागीदारी एवं पर्यावरण चेतना का अद्वितीय उदाहरण है।

हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के गिरीश गुप्ता ने संस्थान का परिचय देते हुए बताया कि
हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट विश्व के यूनेस्को से संबद्ध एक आध्यात्मिक एवं गैर-लाभकारी संगठन है, जिसका इतिहास 75 से अधिक साल से पुराना है। संस्थान विश्व के 160 देशों में 10 मिलियन साधकों, 16000 प्रशिक्षकों तथा लगभग 2800 केंद्रों के माध्यम से ध्यान, शांति, संतुलन, सरलता, सत्य और प्रेम जैसे मानवीय मूल्यों पर आधारित सेवाएं प्रदान करता है।

सम्मान एवं पुरस्कार वितरण

8 किमी दौड़ श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को एडीजे एवं कर बोर्ड सदस्य उत्तमा माथुर सम्मानित किया। प्रथम स्थान पर विजेन्द्र गुर्जर, द्वितीय रमेश डूंडवाल (आर्यन पब्लिक स्कूल) तथा तीसरे स्थान पर प्रीतम सिंह रहे।इसके अतिरिक्त अजमेर इंजीनियर्स इंस्टिट्यूशन के राजीव तोषनीवाल, भारत विकास परिषद महाराणा प्रताप शाखा को सबसे अधिक पंजीकरण कराने वाली संस्था के रूप में सम्मानित किया गया। इस मौके पर भारत विकास परिषद ने तुलसी पौधा वितरण भी किया।

समापन सत्र में पंजाब नेशनल बैंक के चीफ मैनेजर रंजीत सिंह ने सभी विजेताओं एवं लगभग 200 उत्साही प्रतिभागियों को बधाई दी। बैंक के ​जिला समन्वयक आरपी चौधरी ने हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से जारी रहेंगे।

दौड़ पूर्ण होने के बाद डां. विकास सक्सेना ने सभी प्रतिभागियों एवं उपस्थित जनों के लिए सामूहिक ध्यान सत्र (Meditation Session) आयोजित किया।
मंच संचालन कुसुम सेठ ने किया। सेंटर कोऑर्डिनेटर अमिंदर मैक ने सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में राज सोनी, नितेन्द्र उपाध्याय, मनीष पारिक, डॉ. अनुराधा झा, श्यामसुन्दर टाक, चेतन सोनी, सुरेश किलावट, दीपक छीपा, सुभाषा प्रजापति, दिनेश प्रजापति, अवनीश नायल, चेतन वर्मा, जीवन सिंह, गजराज शर्मा, मनीष गहलोत, प्रेमिला कश्यप, आनंद प्रकाश श्रीवास्तव, आशाराम भारतीय, डॉ. कल्पना शर्मा, गोमती अग्रवाला एवं राजेश राय माथुर सहित हार्टफुलनेस टीम के अनेक सदस्य उपस्थित रहे।