अजमेर। भारत विकास परिषद की ओर से राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सभागार में रविवार को देशभक्ति गीतों पर आधारित क्षेत्र स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता में प्रदेश की प्रांत स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले चयनित विद्यालयों के 80 प्रतिभागियों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी रहे।
देशभक्ति के हिंदी, संस्कृत और लोकगीत के कर्णप्रिय गीतों से दर्शक झूम उठे। अमर शहीदों की धरती, अब जग उठो कमर कसो, सबसे ऊंची विजय पताका, निर्माणों के पावन युग में, भारत मां की संताने, कोटि-कोटि कंठों ने गाया, राष्ट्र की जय चेतना, मना सततम स्मरणीयम् आदि गीतों को दर्शकों ने खूब सराहा। लोकगीत पधारो म्हारे देस, मायड़ो थारो पूत कठै और चल्ला चल्ला रे आदि गीतों ने खूब तालियां बटोरीं। पारंपरिक वेशभूषा में विद्यार्थियों ने शानदार प्रस्तुतियां देकर कार्यक्रम को रोचक बना दिया।
यह कार्यक्रम परिषद के राजस्थान मध्य प्रांत एवं अजमेर मुख्य शाखा द्वारा आयोजित किया गया। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि भागीरथ चौधरी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम से नई पीढ़ी में देशभक्ति की भावना जागृत होती है, जो देश को नई दिशा देती है।
विशिष्ट अतिथि संभागीय आयुक्त शक्ति सिंह राठौड़ ने कहा कि नैतिक मूल्यों का विकास आज की महती आवश्यकता है। उन्होंने प्रतियोगियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा पीढ़ी का भारत के विकास में महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने भारत विकास परिषद की भूमिका की प्रशंसा की। राष्ट्रीय पर्यवेक्षक के. के. अरोड़ा ने प्रतियोगियों का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता टीम को बधाई दी। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजक प्रांत एवं शाखा को बधाई दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष अरविंद गोयल ने की। प्रांतीय महासचिव आनंद सिंह राठौड़ ने कहा कि संस्कार के प्रकल्पों में राजस्थान मध्य प्रांत सदैव अग्रणी रहा है। उन्होंने सफल आयोजन के लिए आयोजक शाखा सहित सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में जाने-माने बॉलीवुड गिटारिस्ट सतीश शर्मा, सिंगापुर की शास्त्रीय संगीत गायिका अंजलि रायकर तथा संगीतज्ञ प्रो. राजीव अग्रवाल रहे। निर्णायकों ने अपनी प्रस्तुति के माध्यम से संगीत की बारीकियां बताईं तथा स्वयं की प्रस्तुति से दर्शकों का मन मोह लिया। क्षेत्रीय संयोजक संस्कार विनोद सेन ने प्रतियोगियों की हौसला-अफजाही की। विशेष आमंत्रित अतिथि के रूप में अनिल गोयल बाढ़मेरी उपस्थित रहे।
यह प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित होती है। शाखा स्तर पर होने वाली प्रतियोगिता में विभिन्न शहरों के विद्यालयों की टीमें भाग लेती हैं। शाखा स्तर पर विजेता टीम प्रांत स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेती है। तीसरा चरण क्षेत्र स्तरीय प्रतियोगिता होती है। विजेता टीम अगले माह ग्वालियर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगी।
आयोजक शाखा के अध्यक्ष कृष्ण गोपाल गोयल तथा सचिन राजकुमार गोयल ने आगंतुकों का स्वागत किया। कार्यक्रम संयोजक दिलीप पारीक ने समूहगान प्रतियोगिता के नियम, परिकल्पना और उद्देश्य पर प्रकाश डाला। राधेश्याम अग्रवाल तथा रमेश चंद्र जाजू ने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। कार्यक्रम का कुशल संचालन क्षेत्रीय संयोजक दिलीप पारीक ने किया।
इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी, उपाध्यक्ष राधेश्याम अग्रवाल, प्रांतीय वित्त सचिव अमित सोनी, प्रांतीय संयुक्त महासचिव डॉ. सुरेश गाबा, प्रांतीय संयोजक महिला सहभागिता कमलेश बंट, अरुण बाहेती, संजय शर्मा, राजेश कामदार, राजेश चेचनी, मोहित पाराशर, कैलाश आचार्य, सुरेश गोयल, लक्ष्मीनारायण बंसल, अशोक पंसारी, राकेश बलुआ, शिवकुमार न्याती, हितेश मंगरोला, राजेश गाबा, भारती कुमावत, प्रतिभा गोयल, मधुरिमा गोयल, सुषमा शर्मा, संजय शर्मा सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
परिणाम इस प्रकार रहे
हिंदी समूहगान प्रतियोगिता
प्रथम – उत्तर पूर्व प्रांत की आरपीएस स्कूल, भिवाड़ी
द्वितीय – राजस्थान मध्य प्रांत की अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा
तृतीय – पश्चिमी प्रांत की नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फालना
संस्कृत समूहगान प्रतियोगिता
प्रथम – उत्तर पूर्व प्रांत की आरपीएस स्कूल, भिवाड़ी
द्वितीय – दक्षिण पूर्व प्रांत की सर पद्मपत सिंघानिया स्कूल, कोटा
तृतीय – उत्तर प्रांत की नोजगे पब्लिक स्कूल, श्रीगंगानगर
लोकगीत प्रतियोगिता
प्रथम – पूर्व प्रांत की श्री चंद्रसागर दिगंबर जैन माध्यमिक विद्यालय, सवाई माधोपुर
द्वितीय – पश्चिम प्रांत की नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फालना
तृतीय – उत्तर पूर्व प्रांत की आरपीएस पब्लिक स्कूल, भिवाड़ी
हिंदी तथा संस्कृत गान में संयुक्त रूप से उत्तर पूर्व प्रांत की आरपीएस पब्लिक स्कूल, भिवाड़ी विजेता रही।
प्रदेश के सात प्रांतों से निम्न विद्यालयों ने भाग लिया
अरिहंत इंटरनेशनल स्कूल, भीलवाड़ा
आरवीएस पब्लिक स्कूल, भिवाड़ी
सर पद्मपत सिंघानिया स्कूल, कोटा
नोबल उच्च माध्यमिक विद्यालय, फालना
श्री चंद्रसागर दिगंबर जैन माध्यमिक विद्यालय, सवाई माधोपुर
महावीर मॉडर्न पब्लिक स्कूल, ऋषभदेव
नोजगे पब्लिक स्कूल, श्रीगंगानगर



