
सबगुरु न्यूज- सिरोही। सिरोही भाजपा में सबकुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। सत्तामद में चूर होकर सत्ता दुरुपयोग करने के एक के बाद एक आरोपों में ये घिर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा रामझरोखा मंदिर की जमीन खुर्द बुर्द होने मंत्री ओटाराम देवासी व उनके पुत्र की लिप्तता का आरोप, रेवदर में भाजपा के पूर्व विधायक खेत पर जुआ पकड़े जाने का आरोप लगने के बाद अब एक और भाजपा नेता विवाद में फंसते नजर आ रहे हैं।
पिंडवाड़ा विधानसभा के पंचायतराज में भाजपा के प्रमुख जनप्रतिनिधि और जिला भाजपा के प्रमुख पदाधिकारी से जुड़ी फैक्ट्री को अवैध खनन के मामले में खनि अभियंता ने नोटिस जारी किया है। भाजपा नेताओं एक के बाद एक विभिन्न मामलों में लिप्तता के आरोप लगने से जिला भाजपा कांग्रेस निशाने पर है। पिंडवाड़ा पंचायत समिति क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं और लोगों में सबसे ज्यादा आक्रोश भाजपा इन्हीं जनप्रतिनिधि को लेकर है है तो अवैध खनन को लेकर इन नेता से जुड़े प्रतिष्ठान को नोटिस मिलने से कांग्रेस से ज्यादा खुशी क्षेत्र भाजपा कार्यकर्ताओं में है। सांसद जेके सीमेंट के अवैध खनन को लेकर शिकायती मोड में थे लेकिन खनिज विभाग की जांच रिपोर्ट में इस तरह के दावे को नकार दिया गया, वही इसी सीमेंट फैक्ट्री से करीबी तौर से जुड़े भाजपा के इन प्रमुख नेता की ही निजी फैक्ट्री में अवैध खनन का मटेरियल इस्तेमाल करने का मामला सामने ले आया।
– अवैध खनन की मिट्टी का फैक्ट्री में उपयोग का नोटिस
खनि अभियंता का एक नोटिस वायरल है। इसके अनुसार सरूपगंज के निकट ग्राम उड़वारिया, भीमाणा तहसील पिण्डवाडा में स्थित सरगा माता मंदिर के पीछे की तरफ रेलवे लाईन के पास कई दिनों से पोकलेन मशीनों के जरिए बड़े पैमाने पर मिट्टी खनन हो रहा था। इसकी सूचना मिलने पर खनि विभाग ने यहां निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उक्त स्थल पर दो अलग-अलग खनन पिट में से साधारण मिट्टी का अवैध खनन करके बाहर इस खनिज को निकाला जा रहा था।
प्रथम खनन पिट निर्देशांक 24″ 36′ 22.0″, 72° 54′ 02″ पर खनिज साधारण मिट्टी के किये गये ताजा खनन का नापजोख के अनुसार कुल 1419.0 मै. टन खनिज साधारण मिट्टी का अवैध खनन किया जाना पाया गया। वहीं दूसरे खनन पिट निर्देशांक 24° 36′ 27.0″, 72″ 53″ 40″ पर किये गये खनन के परिमाप अनुसार कुल 604.8 मैट्रिक टन अवैध खनन पाया गया। नोटिस के अनुसार दोनो पिटों में से कुल 2023.8 मे. टन खनिज साधारण मिट्टी का बिना किसी वैध कार्योनुमति के अवैध खनन कर निर्गमन किया जाना पाया गया।
मौका जानकारी एवं पूछताछ के अनुसार उक्त अवैध खनन की गई मिट्टी का उपयोग निकट ग्राम उडवारिया तहसील पिण्डवाड़ा में स्थित फैक्ट्री में निर्माणाधीन बिल्डिंग की भराई / फिलिंग हेतु किया जा रहा है। जिसके सम्बन्ध मे तकनीकी कर्मचारी के द्वारा उक्त फेक्ट्री के उडवारिया के परिसर का मौका निरीक्षण किया गया। मौके पर उक्त खनन पिट्टो से अवैध खनन / निर्गमन कर लाई गई खनिज साधारण मिट्टी का उपयोग निर्माणाधीन बिल्डिंग परिसर में फिलिंग / लेवलिंग हेतु किया जाना पाया गया। नोटिस में लिखा है कि फैक्ट्री उपरोक्त जांच रिपोर्ट के अनुसार आपकी फैक्ट्री / कम्पनी द्वारा उक्त भूमि में से कुल 2023.8 मैं. टन खनिज साधारण मिट्टी का अवैध खनन / निर्गमन करना पाया गया। करीब एक पखवाड़े पहले जारी इस नोटिस में फैक्ट्री से 15 दिन में स्पष्टीकरण मांगा गया था।
– फैक्ट्री की वेबसाइट पर भाजपा नेता की तस्वीर व नाम
जिस फैक्ट्री को खनि विभाग ने नोटिस जारी किया है इसकी वेबसाइट भी हुआ। नोटिस में लिखे पते के अनुषा ही इस पर पत्र भी दिया गया है। इसमें दो नाम फोटो हैं। लीडर के रूप में दिखाए गए नाम और तस्वीर पिंडवाड़ा-आबू के प्रमुख जनप्रतिनिधि और जिला भाजपा कार्यकारिणी के प्रमुख पदाधिकारी की है।
इस वेबसाइट में इन भाजपा नेता की शान में कसीदे पढ़ते हुए लिखा गया है कि ‘ प्रॉफिटेबल बिज़नेस मॉडल बनाकर सपनों को हकीकत में बदलने की काबिलियत एक लीडर की साबित हुई खासियत है। इन्होंने बार-बार यह साबित किया है। माइक्रो मैनेज एनवायरनमेंट, प्रोजेक्ट मैनेजमेंट, प्रोजेक्ट फंडिंग, प्रोजेक्ट एग्जीक्यूशन और ऑपरेशंस उनकी सबसे बड़ी ताकत हैं। रोज़ाना की ग्रुप एक्टिविटीज़ में बारीकियों पर ध्यान देने से ग्रुप की फंक्शनल एफिशिएंसी बेहतर हुई है और लगाए गए कैपिटल पर बेहतर रिटर्न मिला है। उनमें “समाज को वापस देने” का DNA है, वह ग्रुप की कई CSR एक्टिविटीज़ में आगे रहते हैं और पर्सनल तौर पर भी इंसानों के साथ-साथ जानवरों के लिए भी सोशल काम करते हैं।’
ये बात अलग है कि जो नोटिस मिला है उसके अनुसार ये खनन वैध अनुमति से नहीं किया गया है मतलब समाज को देने वाले सरकार से अनुमति लेने में विश्वास नहीं रखते। भाजपा नेताओं के खनन विभाग की जद में का ये पहला मामला नहीं है इससे पहले भी इसी क्षेत्र के एक जिला भाजपा के पदाधिकारी के डंपर अवैध खनन कारण सीज करने और ये कार्रवाई करने वाले फोरमैन का जिले से स्थानांतरण करवाने का आरोप कांग्रेस लगाती रही है।


