भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा में रात के समय शहर की सड़कों पर मोटर साइकिल से हुड़दंग मचाते, घरों की घंटी और दरवाजा बजाकर भागते और आमजन को परेशान करते हुए युवाओं का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया सेल ने वीडियो में शामिल युवकों की पहचान करते हुए भीमगंज थाना पुलिस के साथ मिलकर तीन आरोपियों कपिल कुमार (18), मुकेश कुमार जैन (18) और भानु प्रताप सिंह को गिरफ्तार किया है।
पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने एक फिल्म देखकर हवाबाज़ी और स्टंट करने की इच्छा से रात में मोटर साइकिल पर सड़कों पर तेज रफ्तार में घूमना, लोगों को परेशान करना, अनजान घरों की घंटी और दरवाजा बजाकर भाग जाना और इन घटनाओं के वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर वायरल करना शुरू किया था।
इस मामले में पुलिस अधीक्षक धमेंद्र यादव ने कहा कि शहर में हड़दंग, वाहन पर स्टंटबाज़ी और आमजन को परेशान करने जैसी हरकत बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे कृत्यों में शामिल व्यक्तियों पर सख्त और त्वरित कार्रवाई जारी रहेगी। युवाओं से अनुरोध है कि सोशल मीडिया पर हवाबाज़ी के लिए किसी भी तरह की गैरकानूनी गतिविधि से दूर रहें।



