दिल्ली कार विस्फोट : अल फलाह विश्वविद्यालय अध्यक्ष जावेद अहमद सिद्दीकी तलब

नई दिल्ली। राजधानी में लाल किला के पास हुए विस्फोट मामले को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) कोलकाता की एक जेल में बंद एक संदिग्ध से पूछताछ कर रही है।

सूत्रों ने बताया कि नदिया ज़िले के पलाशीपारा निवासी संदिग्ध साबिर अहमद से कोलकाता की प्रेसीडेंसी जेल में पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार एनआईए उससे कई बार पूछताछ कर चुकी है। गौरतलब है कि विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने उसके भाई फैसल अहमद को पहले गिरफ्तार किया था।

सूत्रों ने बताया कि एनआईए आतंकवादी नेटवर्क से संबंधों का पता लगाने के लिए साबिर से लगातार पूछताछ कर रही है। इसी सिलसिले में, एनआईए ने रविवार को इस मामले में पहली गिरफ्तारी की और कश्मीरी निवासी आमिर राशिद अली को हिरासत में लिया, जिसके नाम पर हमले में इस्तेमाल की गई कार पंजीकृत थी। उसे दिल्ली में गिरफ्तार किया गया और आज उसे शहर की एक अदालत में पेश किया जाएगा।

इसके अलावा, फरीदाबाद आतंकी मॉड्यूल मामले में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अल फलाह विश्वविद्यालय के अध्यक्ष जावेद अहमद सिद्दीकी को विश्वविद्यालय के खिलाफ दो प्राथमिकी दर्ज होने को लेकर दो समन जारी किए हैं।