भीलवाड़ा में सड़क किनारे तेंदुए के चार शावक मिले

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा के बागोर कस्बे के निकट मंगलवार को सुबह सड़क किनारे तेंदुए का एक शावक जख्मी हालत में मिला जबकि तीन अन्य एक खेत के पास मिले।

प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय लोगों ने बताया कि घायल शावक के पास ही तेंदुए के तीन अन्य छोटे-छोटे शावक भी होने की जानकारी मिली। सूचना मिलते ही गौ रक्षा दल मौके पर पहुंचा और घायल शावक को बचाया। इसके बाद दल ने आसपास के क्षेत्र में तलाश की तो बागोर–करेड़ा रोड, भीलों का खेड़ा स्थित एक खेत के सामने बनी चारदीवारी के भीतर तीन शावक छिपे हुए मिले।

घटना की जानकारी तुरंत वन विभाग को दी गयी। ग्रामीणों के अनुसार, शावकों के मिलने की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने और शावकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग के दल को मौके पर बुलाया गया है। वन विभाग का दल शावकों की स्थिति का आकलन करेगा और आगे की कार्रवाई तय करेगी।

चरवाहे की हत्या के आरोप में शातिर बदमाश अरेस्ट

भीलवाड़ा जिले के हमीरगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने हवाई पट्टी के पास जंगल में चरवाहे सोहन लाल गाडरी (69) की हत्या और दो बकरों की चोरी का मामला सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि इस मामले में चित्तौड़गढ़ जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में कंजर बस्ती मोती मगरी निवासी पिलेश उर्फ पिलिया कंजर (26) को गिरफ्तार किया है। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

तेरह नवंबर को अज्ञात लोग सोहन लाल गाडरी हाथ-पैर और मुंह बांधकर उनके दो बकरे चुराकर ले गये थे। जांच में पता चला कि पिलेश और उसके साथियों ने मोटरसाइकिल से सोहन लाल के घर और जंगल की रैकी की और बकरों को चोरी करने के लिए उन्हें बंधक बना लिया। पुलिस ने बताया कि पिलेश के खिलाफ पहले से 11 मामले दर्ज हैं, जिनमें चोरी, डकैती और विभिन्न मामले शामिल हैं।

भीलवाड़ा में दुकान के ताले तोड़कर चोर ने ढाई लाख रुपए उड़ाये

राजस्थान में भीलवाड़ा के सिटी कंट्रोल रूम के पीछे स्थित बाजार नंबर दो में मंगलवार को तड़के एक दुकान के ताले तोड़कर चोर ढाई लाख रुपए से अधिक की नकदी चुराकर ले गया।

दुकानदार किशोर गुरनानी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के अनुसार सुबह करीब सवा पांच बजे एक युवक दुकान के बाहर पहुंचा और ताले तोड़कर अंदर घुस गया। वह करीब 20 मिनट तक दुकान में रुका और वहां रखी ढाई लाख रुपए से अधिक की नकदी पर हाथ साफ कर गया। पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गयी है।

घटना का पता चलते ही गुरनानी ने कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूत्रों के आधार पर चोर की तलाश शुरू कर दी है।