अजमेर में विद्या भारती की प्रदेश स्तरीय स्केटिंग प्रतियोगिता संपन्न

अजमेर। पुष्कर मार्ग स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार दोपहर से प्रारंभ हुई विद्या भारती राजस्थान की स्केटिंग प्रतियोगिता बुधवार को संपन्न हुई।

प्रतियोगिता के संयोजक और स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिला केंद्र पर विजेता रहे 70 खिलाड़ी जयपुर जोधपुर तथा चित्तौड़ प्रांत के दल के रूप में इस प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता में सम्मिलित हुए। यहां विजेता और उप विजेता रहे सभी खिलाड़ी आगामी 7 से 9 दिसंबर रतलाम में होने जा रही विद्या भारती की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राजस्थान का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस प्रतियोगिता में अंडर 11, अंडर 14, अंडर 17 एवं अंडर 19 आयु वर्ग में स्केटिंग रेस हुई। समापन कार्यक्रम में विजेताओं को मेडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन कार्यक्रम में विद्या भारती राजस्थान के खेल प्रमुख सत्यनारायण मिश्रा, चित्तौड़ प्रांत सचिव मानेंग पटेल, निरीक्षक नवीन कुमार झा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में खेल विशेषज्ञ तथा मुख्य निर्णायक की भूमिका गजेंद्र सिंह की रही। अतिथि स्वागत विद्यालय के सचिव योगेश गौड़ ने तथा धन्यवाद विद्यालय अध्यक्ष प्रहलाद पारीक ने ज्ञापित किया।