जयपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने जयपुर पूर्व में गांधीनगर थाने में पदस्थ महिला पुलिस उपनिरीक्षक को सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविंद गुप्ता ने बुधवार को बताया कि परिवादी ने ब्यूुरो जयपुर नगर तृतीय चौकी में शिकायत की कि उसके खिलाफ गांधीनगर थाने में एक मामला दर्ज है। उक्त मामले में कार्रवाई नहीं करने और इस मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाने की एवज में थाने में पदस्थ पुलिस उप निरीक्षक राजकुमारी जुनेजा दो लाख रुपए की रिश्वत मांग रही है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो की जयपुर नगर तृतीय चौकी में पुलिस उपाधीक्षक सुरेश कुमार ब्यूरो के नेतृत्व गठित दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद जाल बिछाकर आज पुलिस उप निरीक्षक राजकुमारी जुनेजा को परिवादी से सवा लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।



