जयपुर। राजस्थान में जयपुर में तीन विशेष सतर्कता दलाें ने बुधवार को जयपुर में अलग स्थानों पर कार्रवाई करते हुए 480 सिलेंडर, छह पिकअप रिफिलिंग मशीनें बरामद करके नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जिला रसद अधिकारी (जयपुर प्रथम) प्रियव्रत सिंह चारण ने बताया कि तड़के साढ़े चार बजे एक दल ने प्रताप नगर सेक्टर 16-17 नाले की पुलिया पर अवैध गैस रिफिलिंग की शिकायत पाये जाने पर दबिश दी। वहां कुल 107 गैस सिलेंडर, एक पिकअप, चार रिफिलिंग मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा, एक रजिस्टर और एक पेटीएम मशीन बरामद करके एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। इसके बाद दूसरे दल ने कृष्णा विहार, श्रीराम की नांगल, सांगानेर में कार्रवाई करते हुए 77 गैस सिलेंडर, एक पिकअप वाहन बरामद किया।
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में तीसरे दल ने जयपुर शहर के अति संवेदनशील क्षेत्र गंगानिवारा मैरिज गार्डन, एयरपोर्ट की दीवार के पास, प्रताप नगर में दबिश दी गई, जहां से कुल 296 गैस सिलेंडर (घरेलू एवं वाणिज्यिक दोनों), चार पिकअप वाहन, एक रिफिलिंग मशीन, तीन इलेक्ट्रॉनिक कांटे और सीसीटीवी डीवीआर सेट जब्त किए गए। यहां आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान लक्ष्य इंडेन रामपुरिया जगतपुरा की गाड़ियों का मौके पर पाया जाना एजेंसी की संभावित संलिप्तता को दर्शाता है, जिसके संबंध में विस्तृत जांच कार्यालय स्तर पर जारी है।
चारण ने बताया कि तीनों कार्रवाइयों में कुल 480 गैस सिलेंडर, छह पिकअप वाहन, पांच रिफिलिंग मशीनें, चार इलेक्ट्रॉनिक कांटे जब्त किए गए तथा कुल नो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया। तीन अवैध गैस रिफिलिंग माफियाओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।



