तीन लाख से अधिक लोगों से ठगी करने वाले 5 आरोपी अरेस्ट

जयपुर/भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर में पुलिस के जिला विशेष दल ने देशभर में करीब तीन लाख से अधिक लोगों से 3500 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी करने वाले फर्जी निवेश नेटवर्क का भंडाफोड़ करके भोले-भाले लोगों से ठगी करने के पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस सू्त्रों ने गुरुवार को बताया कि आरोपियों से पुलिस ने करीब 40 लाख रुपए नकद, सोने के जेवरात, पांच लग्जरी वाहन और 40 लाख रुपए की क्रिप्टोकरेंसी भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों में अतुल कुमार (38), मुकुल कुमार (38), कृष्ण कुमार (27) राकेश कुमार शर्मा, उमरावमल रैगर (40) शामिल हैं। इनमें अधिकतर जयपुर के हैं।

वृत्ताधिकारी (भरतपुर शहर) पंकज यादव ने बताया कि वेबसाइट एवं मोबाइल एप के जरिये विदेशी बाजारों में क्रिप्टोकरेंसी एवं फारेक्स में निवेश करवाने का दावा कर रही एक्सपीओ डॉट आरयू कम्पनी भारत में किसी भी सक्षम प्राधिकरण से पंजीकृत नहीं है। यह निवेशकों को उच्च लाभ, बोनस और अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने पर अतिरिक्त प्रलोभन देकर निवेश बढ़ाने का कार्य कर रहा था।

उन्होंने बताया कि जांच में यह तथ्य सामने आया कि वेबसाइट स्वयं को 2016 से रूस में संचालित होना दिखाती है, जबकि वास्तविकता में इसका संचालन नवंबर 2022 में जयपुर से शुरू किया गया। इसकी निर्माण एवं संचालन की मुख्य भूमिका संदीप सिगर और रजत शर्मा की पाई गई।

वेबसाइट 47 लाख उपयोगकर्ताओं और चार अरब तीस करोड़ डॉलर के फंड प्रबंधन का दावा करती थी, जबकि वास्तविक संख्या लगभग चार लाख 70 हजार उपयोगकर्ताओं की पाई गई और वास्तविक जमा राशि लगभग 3100 करोड़ रुपए निकली।