बस्ती में शादीशुदा प्रेमिका के लवर ने उसके पति की गोली मार कर की हत्या

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर बड़कापुरवा गांव में गुरुवार देर रात महिला के प्रेमी ने उसके पति की गोली मार कर हत्या कर दी है।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिनंदन ने शुक्रवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि परशुरामपुर थाना क्षेत्र के बेदीपुर बड़कापुरवा गांव में 25 वर्षीय अनीस अहमद की पत्नी के प्रेमी रिंकू निवासी गौर थाना क्षेत्र ने अवैध शस्त्र से कल देर शाम गोली मार कर उसे घायल कर दिया।

जिसको इलाज के लिए चिकित्सालय में भर्ती कराया गया स्थिति बिगड़ते देख कर चिकित्सकों ने अयोध्या मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर इलाज के दौरान अनीस की देर रात मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की थी पुलिस टीम ने तत्परता से आरोपी रिंकू को अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार कर लिया है।

उन्होंने बताया कि मृतक अनीस की शादी अभी कुछ दिन पहले हुई है इसकी पत्नी से रिंकू का अवैध संबंध काफी दिनों से चल रहा था। अब हत्या के पीछे क्या कारण रहा इस बारे में पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना स्थल पर शांति व्यवस्था पूरी तरह से कायम है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।