भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आसींद थाना क्षेत्र में गुरुवार रात ट्रेलर की चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि दोनों युवक हरीपुरा से मोतीबोरखेड़ा जा रहे थे। मोड़ के निंबाहेड़ा क्षेत्र में आरती ईंट भट्टे के पास ट्रेलर ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इससे देवीलाल गुर्जर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तेजू नायक ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने बताया कि देवीलाल का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जबकि तेजू के शव का पोस्टमार्टम अभी बाकी है। ट्रेलर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
रॉयल्टी प्रभारी पर हमला करने के आरोपियों को भेजा जेल
भीलवाड़ा के हनुमान नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बजरी रॉयल्टी प्रभारी पर हमले के आरोपी दो युवकों को गिरफ्तार करके शुक्रवार को अदालत में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि करीब एक महीने पहले रॉयल्टी इंचार्ज आकाश मीणा पर धूंवाला के मुकेश (28) और धनराज मीणा (27) ने हमला कर दिया था। इसे लेकर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच के बाद मुकेश एवं धनराज को गिरफ्तार कर जहाजपुर न्यायालय में पेश किया, जहां से दोनों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया।



