राजस्थान में रविवार को एक करोड़ से अधिक बच्चों को पिलाई जाएगी पोलियो दवा

जयपुर। राजस्थान में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के तहत रविवार को जन्म से पांच वर्ष तक की आयु के एक करोड़ से अधिक बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा निःशुल्क पिलायी जाएगी।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सभी अभिभावकों से अपने पांच वर्ष तक की उम्र के बच्चों को पोलियो रोग से प्रतिरक्षा देने वाली ‘दो बूंद जिंदगी’ की नजदीकी पोलियो बूथ पर अवश्य पिलाने की अपील की है।

उन्होंने बताया कि भारत में पिछले 14 साल में पोलियो का एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है और भारत को पोलियो मुक्त राष्ट्र घोषित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि पोलियो एक संक्रामक रोग है और पड़ोसी देशों में पोलियो संक्रमण के मामलों को ध्यान में रखकर ही सम्पूर्ण प्रदेश में पल्स पोलियो अभियान आयोजित कर सभी लक्षित बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाई जाएगी।

निदेशक आरसीएच डा मधु रतेश्वर ने बताया कि रविवार को पोलियो बूथ पर दवा पिलाने की सुविधा उपलब्ध रहेगी और अगले दो दिन स्वास्थ्यकार्मिक घर-घर जाकर किसी कारणवश बूथ पर दवा पीने नहीं आने वाले बच्चों को दवा पिलाएंगे।

उन्होंने बताया कि लक्षित लगभग एक करोड़ आठ लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के लिए सम्पूर्ण प्रदेश में 58 हजार 823 पोलियो बूथ स्थापित किये जायेंगे और साथ ही 6 हजार 741 ट्रांजिट टीमे और 8 हजार 989 मोबाइल टीम की व्यवस्था की गई है।