अहमदाबाद/नई दिल्ली। गुजरात के अहमदाबाद हवाई अड्डे पर राजस्व खुफिया निदेशालय ने एक यात्री से 1.62 करोड़ रुपये का सोना बरामद कर एक तस्करी नेटवर्क का खुलासा किया है।
वित्त मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि सोने की तस्करी के एक मामले की जांच करते हुए निदेशालय ने विमान में छिपाकर रखा गया 1,246.48 करोड़ रुपए का 24 कैरेट सोना जब्त किया है जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 1.62 करोड़ रुपए है।
यह बरामदगी 14 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा से अहमदाबाद आई एक उड़ान में एक मुसाफिर के पास से हुई है। सफेद टेप में लिपटे चार कैप्सूल में रखा सोना विमान में सीट के नीचे लाइफ जैकेट पाउच में छिपाया गया था।
बाद की जांच के दौरान, अहमदाबाद में एक कैफे चलाने वाले और खुद को पीएचडी होल्डर बताने वाले एक व्यक्ति की पहचान नेटवर्क के मुख्य संयोजक के तौर पर हुई, जो कूरियर्स की भर्ती और ऑपरेशन्स का प्रबंधन करता था।
जांच से पता चला कि एक जानी-मानी विमान सेवा कंपनी के दो सदस्यों, जिनमें एक वरिष्ठ कार्यकारी (सिक्योरिटी) और एक सहायक प्रबंधक (सिक्योरिटी) शामिल थे, तस्करी की कोशिश में शामिल पाए गए। पूछताछ में पता चला कि इस सिंडिकेट ने पिछले दो महीने में 10 से ज्यादा बार में लगभग 16 करोड़ रुपए के सोने की तस्करी की होगी।
डिजिटल सबूत और पुष्टि करने वाले बयानों से यह साबित होता है कि दोनों आरोपी एक संगठित तस्करी सिंडिकेट के मुख्य ऑपरेटर थे, और विदेश में दूसरे अपराधियों के साथ मिलकर काम कर रहे थे। सिंडिकेट में शामिल सभी चार लोगों को कस्टम एक्ट 1962 के नियमों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया।



