मुंबई। महाराष्ट्र में कल्याण के अंबरनाथ फ्लाइओवर पर एक गाड़ी का ड्राइवर दिल का दौरा पड़ने से वाहन पर नियंत्रण खो बैठा जिसकी वजह से उसकी गाड़ी सामने से आ रही कई गाड़ियों से टकरा गयी और इससे जुड़े हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में ड्राइवर भी शामिल है।
पुलिस ने बताया कि शिवसेना की उम्मीदवार किरण चौबे अपने ड्राइवर लक्ष्मण शिंदे के साथ चुनाव प्रचार के लिए शुक्रवार शाम बुवापाड़ा इलाके में जा रही थीं, तभी ड्राइवर को अचानक दिल का दौरा पड़ गया। ड्राइवर की तबियत खराब होने से गाड़ी डिवाइडर पार करते हुए दूसरी तरफ से आ रही चार-पांच गाड़ियों से टकरा गई।
यह दुर्घटना चंद्रकांत अनारसे के लिए जानलेवा साबित हुई, जो मोटरसाइकिल चला रहा था और पुल से गिर गया। अस्पताल में उसकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान लक्ष्मण शिंदे (ड्राइवर), चंद्रकांत अनारसे (म्युनिसिपल काउंसिल कर्मचारी), सुमित चेलानी (स्थानीय युवक) और शैलेश जाधव के रूप में हुई है। चंद्रकांत अनारसे मोटरसाइकिल चलाते समय पुल से गिर गया और बाद में अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
घायलों में किरण चौबे, अमित और अभिषेक चौहान शामिल हैं। आस-पास के लोगों ने कार की खिड़की तोड़कर चौबे को बचाया, जिनका एक प्राइवेट हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। उन्होंने पुलिस को बताया कि ड्राइवर की तबियत अचानक खराब हो गई और इससे पहले कि वह कुछ कर पातीं, गाड़ी कंट्रोल से बाहर हो गई।
अंबरनाथ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच जारी है। अधिकारी घटनाओं का सही क्रम पता लगाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान देख रहे हैं।



