चूरु। राजस्थान में चूरू जिले के भानीपुरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को देर रात एक ट्रक से 80 लाख रुपए की अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक जय यादव ने शनिवार को बताया कि रात में पुलिस दल ने भानीपुरा थाने के सामने मेगा हाईवे मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान पंजाब से गुजरात जा रहे एक ट्रक को संदेह के आधार पर रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें पंजाब में निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब और बियर की कुल 528 पेटियां बरामद हुईं। इसमें शराब और बियर की बोतलें थीं।
उन्होंने बताया कि ट्रक चालक सुरेश बिश्नोई (34), निवासी बांगुड़ों की ढाणी, साथरी खारा, तहसील सांचौर, थाना करडा, जिला जालौर को गिरफ्तार कर लिया गया।



