झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौडजी थाना क्षेत्र में शनिवार की रात दो कारों की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि राजमार्ग 37 पर लीलो की ढाणी के पास दो कारें टकरा गई। टक्कर से एक कार बेकाबू होकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई। इससे खंभा गिर गया।
इसी दौरान वहां पैदल जा रहे दो मजदूर विकास और सोहन कार की चपेट में आ गए। इससे विकास की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सोहन और कार में सवार कुलदीप गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि दोनों घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झुंझुनूं भेज दिया गया। पुलिस घटना की जांच कर रही है।



