हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी थाना क्षेत्र में भारतमाला मार्ग पर पुलिस ने शनिवार देर रात एक ट्रक से करीब डेढ़ करोड़ रुपए की पंजाब निर्मित अंग्रेजी शराब बरामद की।
पुलिस अधीक्षक हरिशंकर ने रविवार को बताया कि बीती रात भारतमाला मार्ग पर पुलिस दल ने मल्लडखेड़ा के पास ट्रकों की जांच के दौरान एक संदिग्ध ट्रक को रुकने का इशारा किया तो चालक ने ट्रक को तेजी से भगाना शुरू कर दिया। पुलिस दल ने तुरंत पीछा किया, लेकिन चालक ने कुछ दूरी पर ट्रक सड़क पर ही छोड़ दिया और ट्रक से कूदकर अंधेरे और काेहरे का फायदा उठाकर खेतों की ओर भाग गया।
उन्होंने बताया कि बाद में ट्रक की तलाशी ली गई तो ऊपर चावल के छिलकों से भरे 250 प्लास्टिक कट्टे रखे हुए थे। इन कट्टों के नीचे छिपाई गई अलग ब्रांड की शराब की 845 पेटियां बरामद हुई। बरामद शराब की करीब डेढ़ करोड़ रुपए आंकी गई है।



