भजनलाल शर्मा ने में उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का किया शुभारंभ

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार को मुख्यमंत्री निवास पर बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाकर राज्य स्तरीय उप राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर शर्मा ने इस अभियान के लिए जनसहभागिता का आह्वान करते हुए कहा कि सभी अभिभावक अपने पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा अवश्य पिलाएं। उन्होंने कहा इस अभियान में प्रदेश में जन्म से पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो प्रतिरक्षक दवा पिलाई जाएगी।

शर्मा ने कहा कि यह एक अभियान नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को सुरक्षित भविष्य देने का माध्यम है। पोलियो ऐसा रोग है जो बच्चे के जीवन के लिए घातक हो सकता है। दो बूंद दवा ही पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से रक्षा कर सकती है।

उल्लेखनीय है कि रविवार को प्रदेश में पोलियो बूथों पर दवा पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसी कारणवश बूथ पर दवा पीने नहीं वाले बच्चों को अगले दो दिन स्वास्थ्यकर्मी घर-घर जाकर दवा पिलाएंगे।

करीब एक करोड़ आठ लाख बच्चों को पोलियो दवा पिलाने के लिए पूरे प्रदेश में 58 हजार 823 पोलियो बूथ स्थापित किए गए हैं। छह हजार 741 ट्रांजिट टीमें और आठ हजार 989 मोबाइल टीम की व्यवस्था भी की गई है।

मुख्यमंत्री ने ‘दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार’ पोस्टर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख सचिव गायत्री ए राठौड़, बच्चों के अभिभावक सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।