अजमेर-जयपुर राजमार्ग पर चलते ट्रोले में लगी आग

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के गांधी नगर थाना क्षेत्र में जयपुर राजमार्ग पर दौड़ रहे ट्रोले में रविवार रात अचानक आग लगने से इस मार्ग पर यातायात अवरुद्ध हो गया।

पुलिस सू्त्रों ने बताया कि करीब रात आठ बजे आग लगने की जानकारी ट्रोला चालक को हुई। इसके बाद उसने ट्रोले को सड़क के किनारे खड़ा कर दिया। आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी तुरंत पुलिस को दी। पुलिस दमकल गाड़ियों के साथ राजमार्ग पर पहुंची और आग बुझाने के काम में जुट गई।

अभी तक आग लगने के कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो पाया। चालक ने पुलिस को बताया कि वह कागज के रोल लेकर दिल्ली की ओर जा रहा था कि अचानक आग लग गई। गनीमत रही की इस घटना में आग ट्रोले के डीजल टैंक तक आग नहीं पहुंची वरना कोई बड़ा हादसा हो जाता।