अयोध्या। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत राममंदिर ध्वजारोहण समारोह में भाग लेने भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
भागवत यहां संघ के कार्यालय साकेत निलयम में वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ प्रवास पर हैं। संघ प्रमुख यहां पहुंचते ही राममंदिर पहुंच कर रामलला का दर्शन किया और राममंदिर ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों को देखा। उनके साथ श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपतराय राय मौजूद रहे।
राममंदिर ध्वजारोहण समारोह का जायजा लेने और प्रभु श्रीराम का दर्शन करने जैसे ही भागवत राममंदिर पहुंचे। उसी समय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों का निरीक्षण कर वापस लौट रहे थे।
ग्रीन हाउस के पास योगी और भागवत की मुलाकात हुई। कुशलक्षेम के बाद संघ प्रमुख राममंदिर और मुख्यमंत्री सप्तऋषि मंदिर निकल गए। संघ प्रमुख साथ क्षेत्र प्रचारक अनिल और प्रांत प्रचारक कौशल उपस्थित रहे।



