सवाई माधोपुर में रिश्वत लेते कनिष्ठ सहायक अरेस्ट, तहसीलदार फरार

सवाई माधोपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सवाई माधोपुर में कनिष्ठ सहायक को 18 हजार 500 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के पुलिस महानिदेशक गोविन्द गुप्ता ने सोमवार बताया कि ब्यूरो की सवाई माधोपुर चौकी को परिवादी ने शिकायत प्राप्त हुआ कि उसकी पिता द्वारा उसे दान दी गई भूमि की रजिस्ट्री करवाने की एवज में तहसीलदार लक्ष्मण प्रसाद गुप्ता उससे कनिष्ठ सहायक कुलदीप सिंह के जरिए 28 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांग रहा है।

उन्होंने बताया कि इस पर शिकायत के सत्यापन के दौरान कुलदीप सिंह ने परिवादी से एक ई मित्र की दुकान पर 10 हजार रुपए का भुगतान करवा दिया। शेष राशि रजिस्ट्री करवाने पर देने की सहमति बन गई। इस पर ब्यूरो के दल ने सोमवार को जाल बिछाकर कुलदीप सिंह को परिवादी से 18 हजार 500 रुपए लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया लेकिन तहसीलदार मौके से फरार हो गया।