श्रीगंगानगर के दो युवक अबोहर में संदिग्ध परिस्थितियों में लापता

श्रीगंगानगर। राजस्थान में श्रीगंगानगर जिले के दो युवकों के पंजाब के मोहाली से कार से घर लौटते समय फाजिल्का जिले के अबोहर शहर में रहस्यमय ढंग से लापता हो जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक दोनों युवकों के मोबाइल फोन बंद हैं और उनकी कार का भी कोई सुराग नहीं मिला है। परिवारजन, रिश्तेदार और शुभचिंतक अबोहर पहुंचकर स्थानीय पुलिस की मदद से उनकी तलाश में जुटे हुए हैं, लेकिन देर रात तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। यह मामला बेहद संदिग्ध लग रहा है, क्योंकि युवकों की अंतिम लोकेशन अबोहर की धर्मनगरी क्षेत्र में एक मोबाइल टावर के पास दर्ज हुई थी।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सभापति महेश पेड़ीवाल ने इस घटना के बारे में बताया कि विनोबा बस्ती निवासी मुकुंद मूंधडा और अंबिका सिटी निवासी साहिल वधवा शुक्रवार को कार से मोहाली गए थे। मोहाली में साहिल का भाई रहता है, जहां वे कुछ काम से गए थे। दोनों युवक रविवार देर रात करीब एक बजे मोहाली से श्रीगंगानगर के लिए रवाना हुए थे। रवाना होने से पहले उन्होंने शाम को मोहाली में खरीददारी भी की थी।

पेड़ीवाल ने बताया कि रात एक बजे मोहाली से रवाना होने के बाद युवकों को सुबह सात बजे तक श्रीगंगानगर पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन जब वे घर नहीं पहुंचे तो परिवार वालों ने उनके मोबाइल पर संपर्क करने की कोशिश की। फोन बंद आने पर परिवार में चिंता फैल गई। कुछ देर इंतजार करने के बाद भी जब कोई खबर नहीं मिली, तो दोपहर बाद परिवार के सदस्य, रिश्तेदार और शुभचिंतक श्रीगंगानगर से अबोहर के लिए रवाना हो गए।