मुंबई। टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स ने टाटा सिएरा को नये अवतार में भारतीय बाजार में एक बार फिर पेश किया है।
कंपनी ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि नये जमाने के लिए नये सिरे से बनायी गयी सिएरा ने अपनी पुरानी शानदार विरासत और खास पहचान को बरकरार रखा है और आधुनिकता को भी अपनाया है। सिएरा पहली बार 1991 में लॉन्च की गई थी।
नए अवतार में टाटा सिएरा की कीमत 11.49 लाख रुपए से शुरू होती है। इसमें 1.5 लीटर का टीजीडीआई हाइप्रियन पेट्रोल इंजन है। इसे चार वेरिएंट स्मार्ट, प्योर, एडवेंचर और एकंप्लिश्ड में लॉन्च किया गया है।
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी शैलेश चंद्रा ने लॉन्चिंग के मौके पर कहा कि नई सिएरा के साथ हम भारतीय मोबिलिटी के लिए एक नया मापदंड स्थापित कर रहे हैं।
टाटा सिएरा यह साबित करती है कि ग्राहक अब साधारण से कहीं अधिक की अपेक्षा रखते हैं-उन्हें ऐसा नवाचार चाहिए जो प्रेरित करे, ऐसा डिजाइन चाहिए जो दिल से जुड़ जाए, और ऐसा प्रीमियम अनुभव चाहिए जो हर सफर को एक नए स्तर पर ले जाए। उन्होंने कहा कि नई सिएरा आराम, अत्याधुनिक तकनीक और सुरक्षा के सर्वोच्च मानकों का मेल है।



