श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह, प्रथम पूज्य गणेश जी निमंत्रित

अजमेर। स्वामी हिरदाराम साहिब के आशीर्वाद से सांई बाबा मंदिर अजमेर, ताराचंद हुंदलदास खानचंदानी सेवा संस्था श्री अमरापुर सेवा घर, सिंधी समाज महासमिति, सिंधी लेडीज क्लब व मास्टर वासुदेव मंघानी सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में द्वितीय श्री झूलेलाल सामूहिक कन्यादान समारोह का आयोजन सांई बाबा मंदिर अजयनगर में 30 दिसम्बर को होगा।

सरंक्षक महेश तेजवानी व चन्द्र वासुदेव मंघानी की अध्यक्षता में बुधवार को आयोजन का प्रथम निमंत्रण शहनाई व ढोल धमाकों के साथ आगरा गेट स्थित गणेश मंदिर से प्रांरभ कर श्री झूलेलाल धाम, सांई बाबा मंदिर, जतोई दरबार व पुष्करराज स्थित स्वामी हिरदारामजी की कुटिया व श्री शांतानंद उदासीन आश्रम पर विवाह कार्ड, मिष्ठान देकर निमंत्रित कर कार्य को सफल बनाने के लिए आशीर्वाद मांगा गया।

संयोजक कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि आगरा गेट स्थित प्राचीन गणेश मंदिर के पंडित घनश्याम आचार्य ने कहा कि समाज द्वारा किए जाने वाले सामूहिक कन्यादान समारोह पुण्य का कार्य है, श्रीगणेश जी महाराज इनको हर कार्य में साक्षात रहकर पूर्ण करेंगे।

दिल्ली गेट स्थित झूलेलाल धाम पर ट्रस्टी प्रभु लौंगानी द्वारा इष्टदेव श्री झूलेलाल की प्रतिमा के समक्ष पूजा अर्चना की व अजय नगर के नेहरू नगर स्थित सांई बाबा मंदिर में पंडित जी द्वारा पूजा अर्चना कर निमंत्रण प्रस्तुत किया गया और आशीर्वाद मांगा गया। स्वामी दांदूराम साहिब जताई दरबार, नगीना बाग पर भाई फतन दास द्वारा गुरुजनों से कार्यक्रम को सफल होने की अरदास की।

सह-संयोजक हरी चन्दनानी ने बताया कि गुरू स्वामी हिरदाराम जी कहते थे कि पराई कन्या का विवाह कराने पर आपके परिवार में सुख व शांति का विस्तार होता है। इस सेवा कार्य में जुड़े सभी सेवाधारियों को नेक काम करने की शक्ति प्रदान करें। इन्होंने स्वामी जी की आश्रम में स्थित समाधी स्थल पर जो प्रार्थना की गई। स्वामी हिरदाराम जी की कुटिया में समस्त गुरु भाइयों ने स्वामी जी प्रतिमा व चरण पादुकाओं के समक्ष अरदास कर सामूहिक कन्यादान को पूर्ण करने की आशीर्वाद मांगा।

इस अवसर पर शंकर बदलानी, दिशा किशनानी, गिरधर तेजवानी, कुसुम आर्य, महेन्द्र तीर्थाणी, हरीश झामनानी, रमेश टिलवानी, ईश्वर भम्भानी, रमेश एच. लालवानी, महेश आडवानी, चन्द्र नौतानी, महेश बदलानी, पुरषोतम तेजवानी, हरीश तनवानी, प्रकाश जेठरा सहित समारोह से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे।