भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के रुदावल थाना क्षेत्र में बुधवार अर्धरात्रि को एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि पुलिस दल को नगला खटका गांव के पास गश्त के दौरान दोनों के शव सड़क किनारे पड़े मिले। गश्ती दल द्वारा बाइक नंबर से मृतकों की पहचान राजकुमार (22) निवासी नगला फागना, थाना बयाना सदर, और उसके दोस्त रॉकी (23) के रूप में की गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि राजकुमार गुजरात में ठेकेदारी का काम करता था और अपने दोस्त रॉकी के साथ मजदूरों से बातचीत करने भरतपुर आया था। हादसे के समय दोनों दोस्त मोटर साइकिल से घर लौट रहे थे, तभी किसी अज्ञात वाहन ने उनकी मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आज सुबह दोनों शव पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों के सुपुर्द कर दिए।



