अलवर। राजस्थान में अलवर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अट्ठा मंदिर के पास बुधवार देर रात करीब 12 बजे रोडवेज बस चालक पर आठ युवकों द्वारा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के विभिन्न दल मौके पर पहुंच गए और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोडवेज चालक प्रीतम दिल्ली से होकर अलवर आगार पहुंचा था। देर रात जब वह बिजली घर चौराहे के नजदीक पहुंचा तो एक स्कूटी सवार युवक बस के आगे लगातार स्टंट कर रहा था। स्कूटी पर युवक के पीछे दो लड़कियां भी बैठी थीं। कई बार बस टकराने से बाल-बाल बची।
प्रीतम ने स्कूटी सवार को समझाने के लिए बस को साइड में रोककर कहा कि बस के आगे स्टंट न करे, लेकिन युवक नहीं माना। बात बढ़ने पर चालक ने युवक को थप्पड़ मार दिया और इसी बात से नाराज होकर स्कूटी सवार ने फोन कर अपने साथियों को बुला लिया।
कुछ ही देर में करीब आठ युवक पहुंचे और उन्होंने चालक प्रीतम के साथ जमकर मारपीट की। लाठी, डंडे और लोहे के कड़े से हमला कर उसे जमीन पर पटक कर पीटा। इसके साथ ही रोडवेज बस के शीशे भी तोड़ दिए। मारपीट के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए।
पीड़ित चालक प्रीतम की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की पहचान कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यह बस अलवर आगार से दिल्ली होकर वापस अलवर आ रही थी।
एटीएम लूट गिरोह का मुख्य आरोपी गिरफ्तार
अलवर के सदर थाना क्षेत्र में पुलिस ने अंतरराज्यीय एटीएम लूट गिरोह के सरगना पांच हजार रुपये के इनामी आरोपी शहजाद को गिरफ्तार किया है।पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने गुरुवार को बताया कि शहजाद करीब पांच वर्ष से फरार था।
उन्होंने बताया कि चार दिसम्बर 2020 को तहसील कार्यालय एवं हॉस्पिटल बहादरपुर के सामने स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम को अज्ञात चोर राम में शटर तोड़कर उखाड़ कर ले गए थे। एटीएम में कुल साढ़े चार लाख रुपए थे। पुलिस ने इस मामले में छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर शहजाद मेव (35) निवासी ग्वारका थाना तावड़ू जिला नूंह मेवात हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया गया।



