झुंझुनूं। समाज में समानता, सम्मान और सौहार्द की भावना को जीवंत करते हुए झुंझुनूं के बाबल परिवार ने अपने भतीजे के विवाह समारोह को सामाजिक समरसता का प्रेरणादायक मंच बना दिया। जाट समुदाय से संबंध रखने वाले राजेश बाबल और पूजा बाबल के परिवार द्वारा आयोजित इस विवाह में परंपराओं से आगे बढ़ते हुए ऐसे कदम उठाए गए, जिनकी हर ओर सराहना हो रही है।
जिला प्रचार प्रमुख सुभाष प्रजापत ने बताया कि समारोह में वर्षों से घर और कार्यालय में सहयोग देने वाले कर्मचारियों, वाल्मिकी समाज की महिलाओं और उनके परिजनों को विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया। सिर्फ आमंत्रण ही नहीं, बल्कि उन्हें विवाह मंडप की अग्रिम पंक्तियों में बैठाया गया, ताकि उन्हें भी समारोह के हर पल में सहभागिता और सम्मान का अनुभव हो।
दिल को छू लेने वाली बात यह रही कि बाबल परिवार के सदस्यों ने स्वयं आगे बढ़कर इन अतिथियों की अगवानी की और उन्हें अपने हाथों से भोजन परोसा। यह विनम्रता और सादगी से भरा व्यवहार वहाँ उपस्थित हर व्यक्ति के मन को छू गया। लोगों ने इसे वह दुर्लभ दृश्य बताया, जहां सामाजिक भेदभाव को किनारे रखकर सभी को एक समान मान दिया गया।
समारोह में आए मेहमानों ने कहा कि बाबल परिवार का यह कदम न सिर्फ सामाजिक सौहार्द को मजबूत करता है, बल्कि यह उदाहरण समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की शक्ति भी रखता है। बाबल परिवार ने यह साबित किया कि रिश्तों और समारोहों की खूबसूरती तभी बढ़ती है जब हर वर्ग को साथ लेकर चला जाए।
इसके साथ ही आयोजन में पर्यावरण संरक्षण पर भी विशेष ध्यान रखा गया। पूरे विवाह समारोह में सिंगल-यूज प्लास्टिक का उपयोग नहीं किया गया, जिससे यह कार्यक्रम न केवल सामाजिक बल्कि पर्यावरणीय दृष्टि से भी सराहनीय बन गया।
बाबल परिवार की यह पहल आने वाली पीढ़ियों के लिए एक प्रेरणा है कि वास्तविक उत्सव वही है, जिसमें समरसता, सम्मान और मानवता की रोशनी सबसे अधिक चमके।



