भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर जिले में शादियों के इस सीजन में अवैध रूप से घरेलू गैस सिलेंडर बेचने और अवैध रूप से गैस भरने की शिकायतों के बाद मंगलवार को रसद विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रूपवास कस्बे में रसद विभाग ने तीन दुकानों से 28 सिलेंडर जब्त किए हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि रूपवास कस्बे में हनुमान तिराहे पर बस स्टैंड के पास सिंघल इंटरप्राइजेज दुकान से 12 घरेलू सिलेंडर जब्त किये गये। कार्रवाई के दौरान दुकान मालिक दुकान छोड़कर फरार हो गया जिसकी सूचना पुलिस को दी गई है।
सूत्रों ने बताया कि दुकान से सिलेंडर तोलने वाला इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त किया गया है। इसी के पास सतीश किराना स्टोर से 19 सिलेंडर, अशोक एंटरप्राइजेज से एक घरेलू सिलेंडर जब्त किया गया है। सभी सिलेंडर को इंडियन गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिया गया है। तीनों व्यापारियों के खिलाफ अवैध रूप से रिफिलिंग एवं सिलेंडर बेचने के मामले दर्ज किए गए है।
करंट से बिजली कर्मचारी की मौत, मुआवजे को लेकर धरना
डीग जिले के पहाड़ी थाना क्षेत्र में सोमका गांव में सोमवार देर रात जेवीवीएनएल में एक अस्थायी बिजली कर्मचारी के रूप में कार्यरत एक कार्मिक की करंट से मौत होने पर मुआवजे की मांग को लेकर उसके परिजनों द्वारा शव के साथ मंगलवार को पहाड़ी जीएसएस पर प्रदर्शन करके धरना दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कार्मिक कमल सिंह प्रजापत की ड्यूटी के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों का आरोप है कि विभाग बिजली कार्य के दौरान आवश्यक सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराता, जिसके कारण ऐसे हादसे बढ़ रहे हैं।
ग्रामीणों ने मृतक के परिवार को 11 लाख रुपए मुआवज़ा और एक सरकारी नौकरी देने की मांग की। जेवीवीएनएल के आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि कमल सिंह गलती से चालू लाइन पर चढ़ गए थे।



