जयपुर/नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने जयपुर में हिंदुस्तान पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) पाइपलाइन से तेल चोरी के आराेेप में दो घोषित अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस के अनुसार आरोपियों की पहचान स्वर्ण सिंह (55) और धर्मेंद्र उर्फ रिंकू (50) के रूप में हुई है। इन पर 25-25 हजार रूपए का इनाम था। एंटी-गैंगस्टर स्क्वॉड (एजीएस) की महीनों की निगरानी के बाद दोनों को दिल्ली के विकासपुरी नगर नाले के पास से हिरासत में लिया गया।
उन्होंने कहा कि कई राज्यों में मैनुअल इंटेलिजेंस और टेक्निकल सर्विलांस सहित लगातार कोशिशों के बाद उनकी गिरफ्तारी संभव हुई। यह मामला स्पेशल पुलिस स्टेशन एसओजी राजस्थान में दर्ज किया गया है, जो जयपुर में वसुंधरा कॉलोनी के पास एचपीसीएल एमडीपीएल पाइपलाइन से चोरी से जुड़ा है।
दोनों आरोपियों को पहले भी हरियाणा और पंजाब में चोरी, जालसाजी और धोखाधड़ी से जुड़ी प्राथमिकी में फरार अपराधी (पीओ) घोषित किया जा चुका था। उनका आपराधिक नेटवर्क कई शहरों में फैला हुआ था, जो मुनाफे के लिए गैर-कानूनी ईंधन के ट्रांसपोर्टेशन और बिक्री का फायदा उठाते थे।



