अलवर : कपड़ों के गोदाम में आग लगने से लाखों रुपए का सामान खाक

अलवर। राजस्थान में अलवर में गुरुवार देर रात कपड़ों की गोदाम में आग लगने से वहां रखा करीब 25 लाख रुपए का कपड़ा और घरेलू सामान जलकर राख हो गया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि स्थानीय लोगों ने आग की लपटें देख तुरंत इसकी सूचना गोदाम मालिक अमर सिंह सहित दमकल विभाग को दी। करीब आधे घंटे बाद दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सिंह ने बताया कि वह परिवार सहित एक शादी समारोह में गए हुए थे। इसी दौरान शॉर्ट सर्किट के कारण उनके गोदाम में आग लग गई। जब पड़ोसियों ने उन्हें फोन कर सूचना दी लेकिन आग तब तक काफी फैल चुकी थी। उन्होंने बताया कि हाल ही में उन्होंने बैंक से कर्ज लेकर गोदाम का पूरा सामान तैयार किया था, मगर भीषण आग में सब कुछ जलकर नष्ट हो गया।

उन्होंने बताया कि गोदाम के साथ-साथ घरेलू उपयोग का सामान भी पूरी तरह जल गया है। आग से करीब 30 लाख रुपए तक का नुकसान होने का अनुमान लगाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।