बारां में ट्रक- कार टक्कर में दो की मौत, तीन घायल

बारां। राजस्थान में बारां के कोतवाली थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के मंडोला के पास एक ट्रक-कार की टक्कर से दो महिलाओं की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

वृत्त निरीक्षक योगेश चौहान ने बताया कि मंडोला के पास तड़के करीब चार बजे बारां से जा रही कार अटरू की तरफ से आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। आमने-सामने की इस टक्कर से मुन्नी देवी (80), कामिनी, सतीश (55), उर्मिला (50) पत्नी सतीश और पवन (52) गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सभी घायलों को तुरंत बारां जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मुन्नी देवी और कामिनी को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल सतीश, उर्मिला और पवन को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा भेज दिया गया है।