भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर में सम्भाग के सबसे बड़े राज बहादुर मेमोरियल (आरबीएम) अस्पताल में शनिवार को दो नर्सिंग अधिकारियों के बीच अपने रिश्तेदार की ड्यूटी को लेकर हुई गाली-गलौज के साथ चले लात-घूसों से मरीजों में अफरा तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मारपीट के बाद करीब एक घण्टे तक चले विवाद के शांत हो जाने पर मरीजों ने राहत की सांस ली। मारपीट एवं विवाद की जानकारी मिलने के बाद भी चिकित्सा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचे।
अस्पताल से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक नर्सिंग अधिकारी ने दूसरे पर नर्सिंग अधिकारी पर उसे चौथी मंजिल पर ले जाकर मारपीट करने के अलावा अस्पताल की निचली मंजिल में भी मारपीट का आरोप लगाते विभागीय अधिकारियों से शिकायत की है। इस घटना से मरीज और उनके परिजनों में घबराहट फैल गई। अस्पताल प्रशासन घटना की जांच कर रहा है।



