भरतपुर। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने सोमवार को भरतपुर जिले की बयाना तहसील के एक पटवारी को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया।
ब्यूरो के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो की करौली चौकी में शिकायत मिली कि उसकी बाके ग्राम पीलूपुरा में कृषि भूमि है, पिता की मृत्यु के बाद विरासत का नामांतरण परिवादी और उसके परिजनों के नाम खाेलने की एवज में धाधरैन हल्के का पटवारी अखिलेश कुमार मीना उससे पांच हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है।
सूत्रों ने बताया कि इस पर सत्यापन के बाद ब्यूरो की करौली इकाई में पुलिस निरीक्षक जगदीश भारद्वाज के नेतृत्व में गठित ब्यूरो के दल ने जाल बिछाकर पटवारी अखिलेश कुमार मीना को परिवादी से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।



