धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के दिहोली थाना क्षेत्र में सोमवार को बजरी के अवैध परिवहन के खिलाफ कार्रवाई करने गए पुलिस दल पर बजरी माफिया ने हमला करके दो पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पुलिस दल ने अवैध बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया तो उन पर 10 से अधिक बजरी माफियाओं ने हमला कर दिया और जबरन ट्रैक्टर-ट्रॉली छुड़ाकर फरार हो गए। झड़प में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने अन्य सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। उनकी तलाश के लिए पुलिस की लगातार दबिश दे रही है।



