धौलपुर में शादी के पहले ही दिन दुल्हन आभूषण और नकदी लेकर फरार

धौलपुर। राजस्थान में धौलपुर के कोलारी थाना क्षेत्र में पिपहेरा गांव में एक लुटेरी दुल्हन शादी के पहले ही दिन ससुराल वालों को नशीला पदार्थ खिलाकर सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फरार हो गई।

दूल्हा सोनू, उसके पिता सुरेश सिंह, मां नर्मदा और बुआ प्रेमवती को बेहोशी की हालत में पुलिस ने बसई नबाब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया है जहां उनका इलाज चल रहा है। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर पीड़ित परिवार ने दलालों के माध्यम से एक लाख 20 हजार रुपए कर्ज लेकर शादी के लिए दुल्हन की तलाश की थी।

पुलिस सूत्रों ने मंगलवार को बताया कि सात दिसम्बर को पीड़ित परिवार के बेटे सोनू ने आगरा में कोर्ट मैरिज की थी। अगले दिन दुल्हन ने खाना बनाने की बात कहते चावल और आलू की सब्जी बनाई जिसमे उसने नशीला पदार्थ मिला दिया। जिसे खाकर परिवार के सदस्य बेहोश हो गए। बाद में नई नवेली दुल्हन सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर फुर्र हो गई।