हनुमानगढ़ में ईंट भट्ठे पर काम करने वाले युवा मजदूर ने की आत्महत्या

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के टाऊन थाना क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करने वाले युवक ने मंगलवार को देर रात अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि मृतक की पहचान सुमित कुमार कुशवाहा (27) के रूप में हुई है। सुमित और उसकी पत्नी रोली देवी करीब दो महीने पहले ही इस भट्ठे पर मजदूरी करने के लिए आए थे। दोनों मिलकर कच्ची ईंटों की थपाई का काम करते थे। रात करीब 12 बजे दोनों काम कर रहे थे कि सुमित ने पत्नी से कहा कि उसे ठंड लग रही है और वह घर जा रहा है।

पुलिस ने बताया कि वह काम छोड़कर घर चला गया। कुछ ही देर बाद पड़ोस में रहने वाले लोगों ने सुमित के घर में जाकर देखा तो वह छत से फंदे पर लटका हुआ मिला। उन्होंने तुरंत रोली देवी को बुलाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।

सूचना मिलते ही हनुमानगढ़ टाउन पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। शव पोस्टमार्टम के लिए हनुमानगढ़ टाउन के सिविल अस्पताल भेजा गया। रोली देवी की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग दर्ज कर ली है।